अगले हफ्ते UCC कानून ला सकती है सरकार- दिवाली बाद विशेष सत्र..

उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता ( UCC ) कानून को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Update: 2023-11-11 08:01 GMT

देहरादून। उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता ( UCC ) कानून को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। दिवाली बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इसको पास करने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून ( UCC ) को लागू करने की तैयारी में जोरों से जुटी हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कई बार ( UCC ) कानून को लागू करने की बात कह चुके हैं।

बताया जाता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड ( UCC ) का ड्राफ्ट तैयार हो गया है एक-दो दिन में कमेटी राज्य सरकार को इसको सौंप सकती है। बताया जाता है कि पुष्कर सिंह धामी सरकार दिवाली बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सदन के पटल पर पास करके लागू कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जिसमें ( UCC ) कानून लागू होगा।

Full View

Tags:    

Similar News