सरकार हुई मेहरबान- नहीं खरीदना पड़ेगा खाद्यान्न- 5 साल मिलेगा मुफ्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिससे गरीबों को मुफ्त राशन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई केंद्रीय मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हो चुकी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले 5 साल तक चालू रखने का फैसला लेते हुए इसकी अवधि में विस्तार कर दिया गया है। जिसके चलते मुफ्त खाद्यान्न योजना के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारकों को अगले 5 साल तक गेहूं और चावल दिया जाएगा।
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने को दी गई मंजूरी का 81 करोड लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार का कहना है कि मुफ्त खाद्यान्न दिए जाने से पिछले 5 वर्ष के भीतर तकरीबन 13.50 करोड़ लोग गरीबों की रेखा से बाहर आए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने की 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग में आयोजित की गई एक रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए इस बात का संकेत दिया था कि केंद्र सरकार देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए आगे बढ़ाई जाएगी।
माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट की ओर से लिए गए इस फैसले से तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान में सत्ताधारी दल यानी भारतीय जनता पार्टी को चुनावी लाभ हासिल हो सकता है। इसके अलावा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फिर से मोदी सरकार को लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता दिलाने में गेम चेंजर साबित हो सकती है।