युवाओं के अच्छे दिन-UP लेखपाल भर्ती शुरू-निकली इतनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 8085 लेखपालों की वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित किए गए हैं। इसके अलावा ओबीसी व अन्य वर्गों के लिए भी कोटे का निर्धारण कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 जनवरी निर्धारित की गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अर्थात यूपीएसएसएससी की ओर से राज्य में 8085 लेखपालों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 8085 वैकेंसियों में से 3271 पद सामान्य वर्ग के लिये अनारक्षित रखे गए हैं। अनुसूचित जाति के लिए 1690 एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 152 सीटें निर्धारित की गई है। पिछड़े वर्ग के लिए 2174 स्थान आरक्षित रखे गए हैं। ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पदों को आरक्षित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर 7 जनवरी 2022 से अपने आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई है। मुख्य बात यह है कि इस भर्ती के लिए केवल वह अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीटीईटी यानी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। आवेदन फीस के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, एससी एसटी एवं दिव्यांग के लिए 25 रूपये निर्धारित की गई है।