आने लगे अच्छे दिन- CM की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अब चुनावी मोड में आती दिखाई दे रही है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव..;

Update: 2023-11-30 06:06 GMT
आने लगे अच्छे दिन- CM की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अब चुनावी मोड में आती दिखाई दे रही है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए अच्छे दिन लाने की शुरुआत करते हुए उन्हें रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में राज्य की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का बड़ा तोहफा दिया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधानसभा के भीतर की गई इस बड़ी घोषणा के अंतर्गत अब 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज बसों में सफर करते समय पैसे देकर टिकट नहीं लेना पड़ेगा।

सरकार की ओर से अब 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज में सफर करते समय फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केवल वर्ष में एक बार रक्षाबंधन पर्व के मौके पर सभी महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जा रही थी।

सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक रोडवेज की बसों में अब 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा करने के उद्देश्य से परिवहन निगम को सरकार की ओर से प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News