भगोड़े ललित मोदी को लगा झटका- वानुअतु की नागरिकता रदद

कमिश्नर रहे भगोड़े ललित मोदी को वानुअतु सरकार ने जोर का झटका दिया है।;

Update: 2025-03-10 11:36 GMT

नई दिल्ली। भारत से बड़े पैमाने पर घोटाला करके फरार हुए इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर एवं भगोड़े ललित मोदी को जोर का झटका लगा है। उसकी वानुअतु की नागरिकता रद्द करने का आदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए।

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के कमिश्नर रहे भगोड़े ललित मोदी को वानुअतु सरकार ने जोर का झटका दिया है।

वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने भगोड़े ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए नागरिकता आयोग को आदेश जारी किया है।

वानुअतु डेली पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भगोड़े ललित मोदी की नागरिकता रद्द करने का यह फैसला उन रिपोर्ट्स के आधार पर लिया गया है जिनमें इस बात का दावा किया गया था कि भगोड़ा ललित मोदी भारत में प्रत्यार्पण से बचने की कोशिश कर रहा है, इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी कई रिपोर्ट छप चुकी है।Full View

Tags:    

Similar News