बोली आतिशी- पीएम मोदी की गारंटी केवल जुमला- महिलाओं को अब तक...
उन्होंने कहा कि होली के चंद दिन बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक सिलेंडर नहीं दिए गए हैं।;
नई दिल्ली। राजधानी की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जुमला बताते हुए भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली सरकार से पूछा है कि अब तक महिलाओं को ₹2500 क्यों नहीं दिए गए?
सोमवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में गारंटी केवल एक जुमला थी। क्योंकि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के बावजूद इलेक्शन में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के मुताबिक महिलाओं को अभी तक₹2500 नहीं दिए गए हैं।
उधर पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने दूसरा वायदा किया था कि होली एवं दिवाली पर राज्य की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि होली के चंद दिन बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक सिलेंडर नहीं दिए गए हैं। ऐसा भी किया जा सकता है कि अब होली के दिन ही एक कमेटी बनाई जाएं और लोगों को लटका कर रखा जाए।