बैंक खातों से फर्जी तरीके से रुपए निकाले
एक करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि निकालने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में एक बैंक शाखा में खातेदारों की जानकारी के बगैर एक करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि निकालने के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के सामने के बाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के द्वारा जांच की जा रही है। वहीं पुलिस के पास खातेदारों की शिकायत पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन कर दिया है, जो इस मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई करेगी।
बैंक के शाखा प्रबंधक अमित सिन्हा ने बताया कि उनके पास जो शिकायतें आयी हैं, उनके अनुसार सवा करोड़ रुपए खातों से निकाले गए हैं। इसकी जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार इसमें बैंक के कौन कौन कर्मचारी लिप्त हैं, इसकी जांच की जा रही है।
आशंका है कि इस तरह की गड़बड़ियां पिछले दो साल से चल रही हैं।
वार्ता