चार चोर अरेस्ट कर मोबाइल टावर चोरी की दर्जनभर वारदातों का अनावरण

खतौली पुलिस ने सफेदा रोड फ्लाईओवर के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-01-26 11:56 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की खतौली पुलिस ने शातिर चार अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर जनपद के थाना नई मंडी मंसूरपुर और खतौली क्षेत्र में हुई मोबाइल टावर चोरी की दर्जनभर घटनाओं अनावरण किया है।

रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं खतौली कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में खतौली पुलिस ने सफेदा रोड फ्लाईओवर के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी ने बताया है कि यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, कांस्टेबल कपिल सहलोत, कांस्टेबल अर्जुन कुमार, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल रोबिन कुमार, कांस्टेबल मनीष, हैड कांस्टेबल मुनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल विपिन राणा और कांस्टेबल निरोत्तम, कांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी।

सफेदा रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही चार लोग वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चारों को दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर बदमाशों के कब्जे से चार आर आर, 2 आर आर यू, 4 माड्यूल, दो रेक्टिफायर पांच मोबाइल फोन एक स्कूटी एक बाइक 315 बोर के दो तमंचे दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

एसपी सिटी ने बताया है कि पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने अपने नाम दुष्यंत पाल पुत्र मोहर सिंह निवासी सकौती बाईपास थाना दौराला जिला मेरठ हाल निवासी सरकारी पशु चिकित्सालय सकौती थाना दौराला जिला मेरठ, रवि पुत्र जगमाल निवासी ग्राम चांदसमद थाना खतौली, केशव सैन पुत्र हजारीलाल सैन निवासी ग्राम समाया थाना बितरवार जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश हाल निवासी 149 गुप्ता पुरा पंप हाउस के पास डाबरा, जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, तथा अंकित शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी फरीदपुर थाना सरधना जिला मेरठ बताएं।

इस दौरान मोनू शर्मा उर्फ दुष्यंत पुत्र सतबीर निवासी ग्राम जमालपुर थाना इंचौली जिला मेरठ, दीपक पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम सकौती बाईपास थाना दौराला जिला मेरठ हाल निवासी सरकारी पशु अस्पताल सकौटी थाना दौराला जिला मेरठ भागने में कामयाब रहे।


एसपी सिटी ने बताया है कि पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि हम लोग पंजाब में मोबाइल टावर पर काम करते थे, जिससे हमें मोबाइल टावरों के कीमती सामान को खोलने एवं लगाने की पूरी जानकारी है।

बदमाशों ने बताया है कि हम लोग दिन के उजाले में ऐसे मोबाइल टावरों को घूम-घूम कर चिन्हित करते हैं जो घनी आबादी से दूर घने जंगल में स्थित है और रात के समय सुरक्षा के लिए वहां पर कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। आबादी से बाहर ऐसे मोबाइल टावरों पर रात को जाकर हम सामान चोरी कर लेते हैं। चोरी के सामान को हम लोग अच्छे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने थाना खतौली क्षेत्र में चार, थाना मंसूरपुर में दो, थाना नई मंडी क्षेत्र में एक तथा थाना दौराला मेरठ के क्षेत्र में पांच मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है।

एसपी सिटी ने मोबाइल टावर चोरी की दर्जन भर घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाई है।Full View

Tags:    

Similar News