पूर्व मंत्री का AAP को बड़ा झटका- इस्तीफा देने के साथ विधायकी भी छोड़ी
पूर्व मंत्री ने कुछ मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी से निराशा जाहिर करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। राजधानी की सीमापुरी विधानसभा सीट के विधायक ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ने की भी घोषणा की है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम जारी की गई चिट्ठी में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अपने मन की बात विस्तार से बताई है और आगे भी अरविंद केजरीवाल का सम्मान करते रहने की बात कही है।
पूर्व मंत्री ने कुछ मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी से निराशा जाहिर करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।