भतीजे के साथ पूर्व गृहमंत्री को किया गिरफ्तार

इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का बयान देने के आरोप में पूर्व गृहमंत्री और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2023-02-02 06:05 GMT

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का बयान देने के आरोप में पूर्व गृहमंत्री और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।

बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को इस्लामाबाद पुलिस द्वारा मरी मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है। शेख रशीद की गिरफ्तारी के अलावा उनके भतीजे शेख रशीद शफीक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। शेख रशीद आवामी मुस्लिम लीग के मुखिया हैं और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी होना बताया जा रहा है।

इमरान खान की सरकार में ही शेख रशीद को पाकिस्तान के गृह मंत्री का पद हासिल हुआ था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर पूर्व गृहमंत्री से रसीद की गिरफ्तारी की गई है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और शिकायत में कहा था कि शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। शेख रशीद ने कहा था कि आसिफ जरदारी ने भ्रष्टाचार के माध्यम से बहुत पैसा कमाया है और इस पैसे को उस उन्होंने आतंकी संगठनों में निवेश किया है।

Tags:    

Similar News