ग्रामीण से मारपीट और अमानवीय व्यवहार के पांच आरोपी गिरफ्तार

एक ग्रामीण से मारपीट और उससे अमानवीय व्यवहार करने के मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2021-11-03 06:27 GMT

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र स्थित खलघाट गांव में चाेरी के संदेह में एक ग्रामीण से मारपीट और उससे अमानवीय व्यवहार करने के मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज बताया कि खलघाट गांव कुछ दिन पूर्व एक ग्रामीण से गांव के ही कुछ लोगों ने चोरी के संदेह में मारपीट करने के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया था, लेकिन आरोपियों के डर के चलते ग्रामीण ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी थी। कल वह साहस जुटाते हुए थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद रात्रि में ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।




वार्ता

Tags:    

Similar News