बजट पेश कर रही वित्त मंत्री- पेट्रोल डीजल पर राहत के आसार

राज्य सरकार में वित्त विभाग संभालने वाली डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी सदन के भीतर बजट पेश कर रही है।

Update: 2024-02-08 06:23 GMT

नई दिल्ली। वित्त विभाग संभालने वाली मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की डिप्टी चीफ मिनिस्टर सदन के भीतर बजट पेश कर रही है। 22 साल बाद राजस्थान में भाजपा सरकार को मिले बजट पेश करने के मौके पर वित्त मंत्री द्वारा डीजल एवं पेट्रोल को लेकर राज्य के लोगों को राहत के आसार लगाए जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से अपना पहला बजट पेश किया जा रहा है। राज्य सरकार में वित्त विभाग संभालने वाली डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी सदन के भीतर बजट पेश कर रही है।

22 साल बाद राजस्थान में सरकार के किसी वित्त मंत्री को बजट पेश करने का मौका मिला है, क्योंकि 2003 के बाद से राज्य की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री खुद ही वित्त विभाग संभालते हुए सदन के भीतर बजट पेश करते आ रहे हैं। भजनलाल सरकार के बजट की बाबत माना जा रहा है कि पहले बजट में सरकार किसानों, महिलाओं एवं युवाओं को ध्यान में रखकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

उधर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम की ओर से कहा गया है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार को डीजल एवं पेट्रोल के टैक्स को काम करके जनता को राहत देनी चाहिए। क्योंकि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बात का वादा भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करने से पहले बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार इलेक्शन के दौरान किए गए वादों को पूरा करेगी।                   

Tags:    

Similar News