कोरोना का खौफ-लेने नहीं आया कोई परिजन शव-सांसद ने कराया अंतिम संस्कार
कोरोना वायरस के संक्रमण की पिछले दिनों तक कहर बरपा रही दूसरी लहर की रफ्तार देश के लगभग सभी राज्यों में मंद हो चुकी है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की पिछले दिनों तक कहर बरपा रही दूसरी लहर की रफ्तार देश के लगभग सभी राज्यों में मंद हो चुकी है। लेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला अभी तक जारी है और लोगों में कोरोना का खौफ इस कदर बैठ चुका है कि कोरोना की चपेट में आकर मरे लोगों के शव लेने के लिए परिजन तैयार नहीं हो रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष और सांसद ने 12 लोगों का अंतिम संस्कार किया है।
मंगलवार को कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कटील ने सोमनाथ के सोमनाथेश्वर मंदिर के पास कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 12 लोगों का अंतिम संस्कार किया है।
दरअसल इन मृतकों के परिवारों ने कोरोना के डर से इनके शव को लेने से इंकार कर दिया था। सांसद नलिन कुमार कटिल ने बताया है कि परंपरा के अनुसार सोमनाथेश्वर मंदिर के पास सोमेश्वर में किये अंतिम संस्कार के बाद राख को समुद्र में विसर्जित कर दिया गया है। जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर मरने वाले 12 लोगों के शव पर किसी भी रिश्तेदार ने दावा नहीं किया था। इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका था। समुद्र तट के पास मृतकों की अस्थियों को विसर्जित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद नलिन कुमार कटिल ने कहा है कि इस दौरान राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी कोरोना नियमों का पालन किया गया था।