सोच समझकर पराली जलाएं किसान- नहीं तो अब भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना

अंकुश लगाने के लिए अब जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दो गुना कर दिया है।

Update: 2024-11-07 07:39 GMT

नई दिल्ली। खेतों में पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण को लेकर एक्शन में आई केंद्र सरकार ने दिल्ली और एनसीआर में पराली जलाने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दो गुना कर दिया है।

केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में किसानों द्वारा खेतों में जलाए जाने वाली पराली पर अंकुश लगाने के लिए अब जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दो गुना कर दिया है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब दो एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए तथा 5 एकड़ से कम जमीन पर 10 हजार रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर 30000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

इससे पहले 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने खेतों में किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले को लेकर केंद्र सरकार के पैनल कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए पराली जलाने के मामले को रोकने में उनकी विफलता पर खरी खोटी सुनाई थी।Full View

Tags:    

Similar News