किसान आंदोलन- सरकार का बड़ा ऐलान- कृषि ऋण पर ब्याज होगा माफ
दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे किसानों की सबसे बड़ी मांग फसलों के एमएसपी मूल्य को लेकर गारंटी दिए जाने की है।
चंडीगढ़। फसलों के समर्थन मूल्य की गारंटी समेत तकरीबन दर्जन पर मांगों को लेकर दिल्ली कूच आंदोलन करते हुए हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसानों को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि सभी किसानों के कृषि ऋणों पर ब्याज को माफ किया जाएगा। यदि किसान पर कोई पेनल्टी लगी है तो वह भी नहीं देनी होगी।
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि राज्य के सभी किसानों के कृषि ऋणों पर लगे ब्याज को माफ किया जाएगा। वर्ष 2023 के सितंबर महीने तक लिए गए कर्जन पर ब्याज माफ होगा। इसके अलावा सरकार का कहना है कि यदि किसी किसान पर कोई पेनल्टी लगी हुई है तो वह भी उन्हें नहीं देनी होगी।
सरकार का कहना है कि यह सुविधा इस साल में महीने तक दी जाएगी। उसके बाद जो भी ब्याज अथवा पेनल्टी नए तरीके से लगेगी वह संबंधित किसान को देनी पड़ेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लगातार अपना पांचवा बजट पेश करते हुए कहा है कि राज्य सरकार 14 फसलों को एमएसपी मूल्य पर खरीदेगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे किसानों की सबसे बड़ी मांग फसलों के एमएसपी मूल्य को लेकर गारंटी दिए जाने की है।