यात्रियों के लिए तरसी ट्रेनों के किराए होंगे कम- कटौती का ऐलान
अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज एवं जीएसटी आदि यात्रियों से अलग से वसूले जाएंगे।;
नई दिल्ली। यात्रियों के लिए तरस रही सभी ट्रेनों के एसी चेयरकार एवं एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान रेलवे बोर्ड की ओर से किया गया है। यह रियायती दरें केवल उन रेलगाड़ियों के किराए पर लागू की गई है, जिनमें पिछले 30 दिनों के भीतर 50 फ़ीसदी सीटें ही यात्रियों से भर पाई थी।
महंगे किराये की वजह से फिलहाल यात्रियों के लिए तरस रही वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम जैसी लग्जरी सुविधाओं वाली ट्रेनों के एसी चेयरकार एवं एग्जिक्यूटिव क्लास के किराए में रेलवे बोर्ड की ओर से आज 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया गया है।
किराये में कटौती का ऐलान करने वाले रेलवे बोर्ड ने कहा है कि लागू की गई यह रियायती दरें केवल उन्हीं ट्रेनों के किराए पर लागू होगी जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान केवल 50 प्रतिशत सीटें ही भरपाई थी। ट्रेनों का किराया कंपीटेटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट के ऊपर भी निर्भर करेगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे मंत्रालय ने एसी सीटों वाली ट्रेनों में वीआईपी किराया योजनाएं शुरू करने की सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर स्कोर पॉवर दे रखी है। लिहाजा वह अपने-अपने जोन में अब महंगे किराए वाली रेलगाड़ियों में उनका किराया निर्धारित कर सकेंगे। इसमें अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज एवं जीएसटी आदि यात्रियों से अलग से वसूले जाएंगे।