हर बुधवार शक्ति दीदी आएगी आपके घर के द्वार- महिलाओं को देगी....
शनिवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।;
लखनऊ। शक्ति दीदी की अगवाई में गठित की गई टीम शहर और गांव के घरों में पहुंचकर अपनी दस्तक देगी एवं सरकार की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की बाबत जानकारी देने के साथ इनका लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को दो महिला पुलिस कर्मी शक्ति दीदी की टीम के रूप में गांव एवं शहरों के विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं को उनके कल्याण की बाबत चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगी।
विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए शक्ति दीदी की यह टीम महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का भी प्रयास करेगी। ग्राम और न्याय पंचायत में शक्ति दीदी की टीम के घूमने के दौरान ग्राम एवं न्याय पंचायत के लिए नियुक्त की गई बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर एवं अन्य भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी मोहल्ला वार कार्य योजना बनाकर शक्ति दीदी की टीम द्वारा कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी।