उद्यमियों के दल ने उद्योग मंत्री को बताई समस्याएं तो मिला आश्वासन

उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पहुंचकर उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ से उनके आवास पर मुलाकात की

Update: 2022-09-09 13:34 GMT

हापुड़। उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर उद्योग मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया। उद्योग मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुए तकरीबन 22 वर्ष हो गए हैं। लेकिन यहां पर उद्यमियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह अभी तक भी उपलब्ध नहीं हुई है। उद्योग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन दल जनपद के अधिकारियों को अवगत करता रहता हैं। लेकिन अभी तक भी मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। इसी के तहत एसोसिएशन ने भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को उनके सामने उठाया और निराकरण कराने की मांग रखी। उद्योग मंत्री ने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है।


गौरतलब है कि उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन समय-समय पर धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में उद्यमियों के उत्पीड़न और उद्यमियों की सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करती रहती है और आगे भी उद्यमियों के समस्याओं को लेकर हमारी एसोसिएशन उद्यमियों से मिलकर उनके साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराती रहेगी। वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय पांडेय ,महासचिव आशु सिंघल, सचिव व मिडिया प्रभारी पंडित अजेय भारद्वाज आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News