हजारों करोड़ रूपये का आया बिजली का बिल- पत्नि और पिता की बिगड़ी तबियत
बिजली का बिल 3 हज़ार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा आया है, इसी वजह से दोनों की तबियत बिगड़ गई
नई दिल्ली। विभाग कोई सा भी हो, अगर वह बड़ी गलती कर देता है तो उपभोक्ता यानि पब्लिक को झटका लगता ही है। ऐसा ही मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के एक शहर से। पत्नि और पिता को जब पता चला कि उनका अरबों रूपयों का बिजली का बिल आया, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। दोनों को हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर की बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता नामक महिला का घर है। प्रियंका गुप्ता हाउसवाइफ और उनके पति संजीव कनकने पेशे से एडवोकेट हैं। उनके घर पर जब बिजली का बिल आया तो प्रियंका गुप्ता का बीपी बढ़ गया और उनके ससुर हार्ट पेशेंट राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा क्योंकि उनका बिजली का बिल 3 हज़ार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा आया है। इसी वजह से दोनों की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि जब इसकी जानकारी बिजली विभाग को लगी तो उन्होंने अपनी कमियों को छिपाने के लिये बिजली बिल में संशोधन कर दिया, जिसके बाद लगभग 1300 रूपये निर्धारित किया गया है। इस मामले को लेकर बिजली विभाग ने एक्शन लेते हुए असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
गौरतलब है कि बिजली विभाग की छोटी या बड़ी गलतियां पब्लिक को परेशान ही करती है। अगर कर्मी गलती ना करें तो पब्लिक को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अक्सर देखा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा भी कई अन्य राज्यों में भी ऐसे ही पब्लिक को बिजली विभाग की गलतियों को भुगतना पड़ता है।