चुनाव- मोदी ने युवाओं, महिलाओं से किया बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा।

Update: 2024-10-01 09:58 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और महिलाओं से लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूँ कि वे मतदान करने के लिए आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें।” मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ, सशक्त महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।”

केन्द्र शासित प्रदेश के जिन सात जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें कश्मीर संभाग में बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा तथा जम्मू संभाग में जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा जिले शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए 39 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं जो अपने पसंदीदा 415 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे।Full View

प्रदेश में आज मतदाता चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में कश्मीर संभाग से पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग, बशारत बुखारी, सज्जाद गनी लोन और नासिर असलम वानी और जम्मू संभाग में दविंदर सिंह राणा, चौधरी लाल सिंह और रमन भल्ला किस्मत का फैसला करेंगे। जम्मू-कश्मीर की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये है। पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे और चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जायेगी।Full View

Tags:    

Similar News