BJP नेता ने मुस्लिम होने के शक में कर दी जैन बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या
पीट-पीट कर हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है;
रतलाम। मुसलमान होने के शक में 86 वर्षीय बुजुर्ग सरपंच के 65 वर्षीय भाई की बीजेपी नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मरने वाला 65 वर्षीय जैन बुजुर्ग भी एक अन्य बीजेपी नेता का भाई था। मामले का वीडियो शनिवार को वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल रतलाम जिले के सबसे बुजुर्ग सरपंच 86 वर्षीय पिस्ताबाई चत्तर अपने 65 वर्षीय भाई भंवरलाल जैन और अन्य परिजनों के साथ इसी महीने की 15 मई को चित्तौड़गढ़ में भगवान भैरू जी की पूजा करने के लिए गए थे। 16 मई को दर्शन पूजन और पूजा पाठ करने के बाद 65 वर्षीय भंवरलाल जैन लापता हो गए थे। बृहस्पतिवार को 65 वर्षीय भंवरलाल का शव नीमच के मनासा में पुलिस थाने से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर रामपुरा रोड पर पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के बाद शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
अब शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 65 वर्षीय भंवरलाल जैन को गाल पर तड़प तमाचे लगाते हुए पीटा जा रहा है। बुजुर्ग को पीटने वाला युवक बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा बताया जा रहा है। वीडियो के भीतर बीजेपी नेता भंवरलाल जैन से आधार कार्ड दिखाने को कह कर उसे बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है।
बीजेपी नेता दिनेश कुशवाहा ने जब भंवरलाल जैन से उनका नाम पूछा तो मानसिक रूप से कमजोर भंवरलाल के मुंह से मोहम्मद निकल गया। यह बात सुनते ही बीजेपी नेता उसके ऊपर बुरी तरह से टूट पड़ा। भंवरलाल जैन से जब आधार कार्ड मांगा गया तो उसे बीजेपी नेता द्वारा लगातार तमाचे जड़े गए।
पुलिस ने अब भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पिटाई करने वाला दिनेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं नगर इकाई में पदाधिकारी रह चुका है और उसकी पत्नी भी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रह चुकी है