सभी को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने के प्रयास- मोदी
सरकार सभी लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने को ध्यान में रख कर नीतियां तथा कार्यक्रम बना रही है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार सभी लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने को ध्यान में रख कर नीतियां तथा कार्यक्रम बना रही है।
नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को बीमारियों से बचने को लेकर स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए और उत्तम आहार तथा योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ा दिया है और जिले जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। एमबीबीएस के 30 हजार सीट और पीजी के 24 हजार सीट बढ़ा दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं ताकि लोगों को अपने गांव के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है।