आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार बढ़ेगा- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आर्थिक उपायों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Update: 2021-06-28 16:56 GMT

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

वित्त मंत्री द्वारा आज आर्थिक उपायों की घोषणा के बाद शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने कोरोना से प्रभावित स्वास्थ्य, कृषि, एमएसएमई और पर्यटन क्षेत्र को आर्थिक राहत देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। इससे रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा देश की जनता के साथ एक संवेदनशील सरकार के रूप में खड़ी रही और इस कोरोना काल में भी जनता को राहत देने के लिए हर संभव कार्य किये फिर चाहे हर नागरिक को मुफ्त कोविड वैक्सीन देने में विश्व में अग्रणी बनना हो या कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करना हो।

वार्ता

Tags:    

Similar News