इजरायल के प्रधानमंत्री के घर पर ड्रोन अटैक- लेबनान से साधा गया निशाना

हालांकि ड्रोन से किए गए इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Update: 2024-10-19 07:57 GMT

नई दिल्ली। लेबनान की ओर से इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हमला किया गया है। एक इमारत पर ड्रोन से किए गए विस्फोट में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के अलावा दो अन्य ड्रोन से भी एक बडे इलाके में निशाना बनाया गया है।

शनिवार को इसराइल सेना की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि लेबनान की ओर से आ रहा एक ड्रोन साइजेरिया इलाके में घुस गया और उसने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हमला कर दिया।

लेबनान की ओर से साइजेरिया एरिया इलाके में घुसाए गए ड्रोन ने एक इमारत पर अटैक करते हुए ब्लास्ट किया है। हालांकि ड्रोन से किए गए इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसके अलावा लेबनान की ओर से दागे के दो अन्य ड्रोन अटैक में दो बिल्डिंगों को निशाना बनाया गया है। मामले को लेकर विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। इजरायली सेना के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस ड्रोन अटैक में बाल बाल बच गए हैं।

Tags:    

Similar News