डॉक्टर रेप मर्डर कांड को लेकर चिकित्सकों में उबाल- काली पट्टी बांध....

जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद की गई हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

Update: 2024-08-17 09:13 GMT

मुजफ्फरनगर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंजाम दी गई महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप एवं मर्डर की वारदात के विरोध में उबाल खाए चिकित्सकों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट मुजफ्फरनगर ब्रांच के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद की गई हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

जुलूस निकालकर धरना दे रहे चिकित्सकों ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पता चल रहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है।

चिकित्सकों ने प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में भारत सरकार से डिमांड की है कि इस प्रकार के जघन्य अपराधों में शामिल दोषियों को पकड़कर तुरंत कार्यवाही की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाते हुए चिकित्सा कर्मियों एवं अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए।

जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर शुभांग भारद्वाज, डॉक्टर शशिकांत वर्मा, डॉ रविंद्र सिंह, डॉक्टर रजत जिंदल, डॉक्टर शिवानी लाल, डॉक्टर पुनीत कुमार, डॉक्टर विशाल धीमान, डा विजित गर्ग और डॉक्टर मोहित सिंह, डॉक्टर सफिया तथा डॉक्टर विकास आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News