IIM-IIT में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति लागू करने की मांग

राज्य सभा में आईआईएम और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति के लागू करने की मांग;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-03-18 08:58 GMT
IIM-IIT में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति लागू करने की मांग
  • whatsapp icon

नई दिल्ली । तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के डॉ. बांडा प्रकाश ने गुरुवार को राज्य सभा में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति के लागू होने पर नजर रखने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन की मांग की।

डॉ. बांडा प्रकाश ने शून्य काल के दौरान आईआईएम और आईआईटी में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति पूर्ण रूप से लागू नहीं हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ आईआईएम में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण उचित तरीके से लागू नहीं किया गया। ऐसे कई और संस्थानों में भी आरक्षण नीति पूर्ण रूप से लागू नहीं की जा रही है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि एक टास्क फोर्स गठित किया जाना चाहिए जो पूरे देश में आरक्षण लागू किये जाने पर नजर रखे जिससे कोई अनियमितता होने पर रोक लगायी जा सके।

डॉ. बांडा  प्रकाश ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयाें में महिला न्यायाधीशों की संख्या बहुत कम होने पर भी चिंता व्यक्त की और न्यायालयों में महिला न्यायाधीशों की तादाद बढ़ाने की मांग की। 







Tags:    

Similar News