आखिर क्राइम ब्रांच केजरीवाल को नोटिस थमाने में हो ही गई कामयाब

क्राइम ब्रांच की टीम अब रविवार 4 फरवरी को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को इस बाबत नोटिस देने के लिए जाएगी।

Update: 2024-02-03 11:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने में कामयाब हो ही गई है। तकरीबन 5 घंटे तक मुख्यमंत्री के आवास पर इंतजार करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले का नोटिस देते हुए केजरीवाल से 3 दिन के भीतर उनका जवाब मांगा है।

शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमा दिया है। केजरीवाल को दिए गए नोटिस में 3 दिन के भीतर मुख्यमंत्री का जवाब मांगा गया है। जानकारी मिल रही है कि क्राइम ब्रांच की टीम अब रविवार 4 फरवरी को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को इस बाबत नोटिस देने के लिए जाएगी।

उधर मुख्यमंत्री आवास की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आज अपने घर पर नहीं थे उनकी गैर मौजूदगी में सीएमओ नोटिस लेने के लिए तैयार था लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी उन्हें रिसीविंग नहीं दे रहे थे। इसे लेकर दोपहर क्राइम ब्रांच और सीएमओ के अफसरों के बीच लंबे समय तक बहस होती रही।

Tags:    

Similar News