लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,72,616 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,88,21,558 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 03 तथा अब तक कुल 16,87,452 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 139 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 106 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि कल जनपदों से 97,507 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गये।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 15,95,942 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 11,57,11,995 तथा दूसरी डोज 5,50,21,327 लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में 17 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज देने वाला देश में पहला राज्य है। प्रदेश में अब तक कुल 17,07,33,322 डोज दी जा चुकी है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन भारत के कुछ प्रदेशों में पाया गया है। लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कोविड के नये वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 05 महीने से कोविड संक्रमण निचले स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियांे द्वारा अन्य देशोे से आने वाले लोगों को 07 दिन अपने घर में रहने को कहा जाये ताकि किसी प्रकार से संक्रमण न फैल पाये। उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन की डोज अवश्य लें तथा जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज ले ली है, वे समय आने पर अपनी दूसरी डोज अवश्य ले। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।