उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड - 27 की मौत

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3012 केस सामने आए हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

Update: 2021-04-20 14:15 GMT

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी बढ़ोतरी को दर्शाने में जुटा हुआ है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3012 केस सामने आए हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 999, कुंभ नगरी हरिद्वार में 796 एवं नैनीताल में 258 कोरोना संक्रमण के केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना से प्रभावित 106 इलाकों को कंटेंटमेंट ज़ोन में तब्दील कर दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हुए हैं। अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में बेड एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। जल्दी ही कोरोना संक्रमण पर सरकार नियंत्रण कर लेगी । गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने शाम 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे उत्तराखंड में कर्फ्यू लगाया हुआ है।

Tags:    

Similar News