आरक्षक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर की हत्या

जिले में एक पुलिस आरक्षक ने विवाद के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है;

Update: 2022-01-11 06:34 GMT
आरक्षक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर की हत्या
  • whatsapp icon

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक पुलिस आरक्षक ने विवाद के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस आरक्षक हनीफ खां तुलसी कालोनी मुरैना में अपनी पत्नी चांदनी (34) के साथ एक किराए के मकान में रहता है। कल देर रात वह सर्विस रायफल लेकर घर आया और पत्नी को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया, पत्नी चांदनी ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो उसने उसे अपनी सर्विस रायफल से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

कोतवाली थाना पुलिस ने आरक्षक को मौके से मय सर्विस रायफल के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका का अपने पति से आये दिन विवाद होता रहता था। आरोपी आरक्षक घटना से पहले ही अपने बच्चों को अपने माता पिता के घर ग्वालियर छोड़ आया था। पुलिस हत्या के कारणों की आरोपी से पूछताछ कर रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News