मंच पर बिगड़े कांग्रेस नेता के बोल- मोदी के आवास में भी घुसेगी जनता
जब मंच के ऊपर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
भोपाल। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद कांग्रेस नेताओं के सुर बिगड़ने लगे हैं। मंच से दहाड़ते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि बांग्ला देश जैसा हाल अब भारत में भी होने वाला है, जिसके चलते यहां की पब्लिक भी अब पीएम मोदी के आवास में घुसेगी।
बुधवार को इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप और टैक्स वृद्धि के विरोध को लेकर कांग्रेस की ओर से किए गए बड़े प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा के बोल बिगड़ गए और वह भारत की तुलना पड़ोसी देश श्रीलंका और बांग्लादेश से कर गए।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं तो सिर्फ इतनी बात कहना चाहता हूं कि 2 दिन से आप जो कुछ टीवी पर देख रहे हैं कि बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री के आवास में घुस गई है और राष्ट्रपति भवन में अपना डेरा जमा लिया है। याद रखना मोदी जी एक दिन यह जनता जो सड़क पर आज हिलोरें ले रही है, वह एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और वहां पर अपना कब्जा कर लेगी।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि पहले श्रीलंका की जनता अपने प्रधानमंत्री के आवास में घुसी और फिर बांग्लादेश में भी यही हुआ है, अब भारत का नंबर है। महत्वपूर्ण यह है कि यह विवादित टिप्पणी उस समय की गई जब मंच के ऊपर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।