सस्ती शराब पर छूट को लेकर कांग्रेस को दिक्कत - अब सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने निशाना साधा है कि जब दिल्ली में ज्यादातर लोग नवरात्र उपवास कर रहे हैं तब आप सरकार शराब पर छूट की अनुमति दी है

Update: 2022-04-02 16:40 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शराब पर छूट को लेकर दिल्ली सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि ऐसे समय में जब राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादातर लोग नवरात्र उपवास कर रहे हैं, तब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए शराब पर छूट की अनुमति दी है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि छूट देने के खिलाफ अदालत के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार ने शराब की बोतलों पर 25 प्रतिशत तक की छूट की अनुमति दी है ताकि निजी विक्रेताओं को शराब की बिक्री बढ़ाने और लाभ कमाने में मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि अदालत को उस समय हस्तक्षेप करना पड़ा , जब निजी शराब विक्रेताओं की एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ योजना ने कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी थी। वहीं एक बार फिर दिल्ली सरकार ने शराब पर रियायती बिक्री की अनुमति देने के अदालत के निर्देश को नजरअंदाज कर दिया , जिससे कानून और व्यवस्था की स्थिति निर्मित होगी।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा करने वाले श्री केजरीवाल अब इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं तथा अपने दोहरे मापदंड को उजागर करने के लिए उन्होंने दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News