किसान की आत्महत्या मामले की जांच आरंभ

एक किसान द्वारा कथित तौर पर कर्ज के चलते आत्महत्या कर लिए जाने के मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है

Update: 2021-11-01 08:28 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के मलगांव में 40 वर्षीय एक किसान द्वारा कथित तौर पर कर्ज के चलते आत्महत्या कर लिए जाने के मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।

बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुकूल जैन ने आज बताया कि 40 वर्षीय किसान अशोक बिजगावनिया निवासी मलगांव द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कृषि तथा राजस्व विभाग के संयुक्त दल को आज मलगांव भेजा गया है। वहीं, खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

अशोक बिजगावनिया ने कल दोपहर अपने खेत में जाकर कथित तौर पर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। घटना के बाद उसे सनावद के सिविल अस्पताल लाने के बाद इंदौर रेफर किया गया था और इंदौर ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।


वार्ता  

Tags:    

Similar News