CM की हुंकार- जब तक मैं जिंदा हूं सूबे में बाल विवाह नहीं होने दूंगा
जब तक मैं जिंदा हूं असम के भीतर बाल विवाह नहीं होने दूंगा।
नई दिल्ली। मुस्लिम विवाह कानून को निरस्त किए जाने के बाद राज्य सरकार के ऊपर निशाना साध रही कांग्रेस एवं एआईयूडीएफ जैसी विपक्षी पार्टियों पर गरजते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं अपने राज्य के भीतर बाल विवाह नहीं होने दूंगा।
सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुस्लिम विवाह कानून को निरस्त किए जाने के बाद उनकी सरकार के ऊपर निशाना साध रही कांग्रेस एवं एआईयूडीएफ जैसी पार्टियों को विधानसभा के भीतर करारा जवाब देते हुए कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं उस समय तक असम के भीतर बाल विवाह नहीं होने दूंगा।
सोमवार को कांग्रेस एवं एआईयूडीएफ ने आज विधानसभा के भीतर मुस्लिम विवाह कानून के निरस्त होने पर भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया था। इस पर बुरी तरह से भड़कते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि आप लोग मुझे ध्यान से सुन लीजिए। जब तक मैं जिंदा हूं असम के भीतर बाल विवाह नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस एवं एआईयूडीएफ समेत सभी विपक्षियों को राजनीतिक तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि मैं 2026 से पहले विपक्ष की सभी दुकानें बंद कर दूंगा।