CM की हिदायत- पुलिस विभाग की परियोजना का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट
प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़े आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा कर रहे थे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी किए गए सख्त निर्देशों के अंतर्गत पुलिस विभाग की परियोजनाओं का हर महीने थर्ड पार्टी ऑडिट कराना होगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों में तकरीबन 50 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनवाये जा रहे पुलिस भवनों का हर महीने थर्ड पार्टी ऑडिट करने का निर्देश जारी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने वाली संस्थाओं एवं को ठेकेदारों को कमी पाए जाने पर तुरंत ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यह आदेश उस वक्त जारी किए गए हैं जब वह बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन पुलिस लाइन, ट्रांजिट हॉस्टल, प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़े आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा कर रहे थे।