CM का बड़ा दावा- कांग्रेस में अब केवल बचेंगे मुस्लिम विधायक
भाजपा में शामिल होने की बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर विपक्ष के विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग से उत्साहित हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि असम में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव आने तक कांग्रेस में केवल मुस्लिम विधायक ही बचे रह जाएंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विश्वनाथ जिले के गोहपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा है कि जिस तरह से इस समय देश में कांग्रेस मुक्त भारत की हवा चल रही है, उसके चलते असम के भीतर वर्ष 2026 तक होने वाले विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस के पास केवल रकीबुल हुसैन, रकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकदर, नुरुल हुदा और कुछ अन्य मुस्लिम कांग्रेस विधायक की पार्टी के पास बचे रहेंगे।
असम के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी के भाजपा में शामिल होने की बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी पार्टी के ताकतवर नेता है और अगर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो मैं उनका मुक्त कंठ से स्वागत करूंगा।