सीएम का ऐलान- अब हर किसी को मिलेगी 100 यूनिट बिजली मुफ्त

100 यूनिट हर महीने से ज्यादा खर्च करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

Update: 2023-06-01 06:13 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ने चुनावी बिसात पर अपनी गोट सजाते हुए राज्य में सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है किसी भी कंजूमर को पहले 100 यूनिट बिजली खर्च का कोई बिल नहीं भेजा जाएगा। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा एवं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार की देर रात एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में सभी कैटेगरी के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य के किसी भी उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट तक बिजली खर्च का कोई बिल नहीं भेजा जाएगा


इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से किसी तरह का सर चार्ज परमानेंट चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी फीस नहीं ली जाएगी अभी तक केवल राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को ही सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती थी अब प्रत्येक वर्ग के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा भले ही आप का कनेक्शन कमर्शल है तो भी आपको सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी 100 यूनिट हर महीने से ज्यादा खर्च करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News