सीएम का ऐलान- चना सरसों मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद

सरकार की ओर से की गई इस बड़ी घोषणा से किसानों को अपनी फसल सरकार को बेचने में आसानी होगी।

Update: 2023-03-14 12:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेश में किसानों से सरसों चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किए जाने की घोषणा की गई है। सरकार की ओर से की गई इस बड़ी घोषणा से किसानों को अपनी फसल सरकार को बेचने में आसानी होगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत 2 अप्रैल के बाद राज्य में सरसों चना और मसूर की समर्थन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किए जाने की घोषणा की गई है। 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से सरसों तथा 3335 रुपए प्रति कुंतल की दर से चने की खरीद की जाएगी मसूर की फसल की खरीद 6000 रुपए प्रति कुंतल की दर से सरकार करेगी।

सरकार की ओर से चना मसूर और सरसों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की यह व्यवस्था राज्य के उन जनपदों के भीतर की जा रही है। जहां पर इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी की ओर से मंगलवार को सरकार के इस फैसले की यह जानकारी दी गई है।

Tags:    

Similar News