सोमवार से लॉकडाउन में छूट-सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना के मामलों में कमी लाने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना होगा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों में कमी को देखते हुए 1 हफ्ते के लिए कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री खोलने का फैसला ले लिया है। हालांकि बाकी पाबंदियां भी जारी रह सकती है। जिनमें आने वाले समय में छूट दे दी जाएगी।
जैसा कि पहले से ही आभास लगाया जा रही था और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले ही संकेत दे दिए गए थे कि आने वाले समय में लॉकडाउन से छुटकारा धीरे-धीरे मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि कोरोना के मामलों में कमी लाने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना होगा। राज्य की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
गरीब मजदूर किस्म के व्यक्ति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है कि अब कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों को चलाया जाना चाहिए सोमवार से दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियां खुलेगी।
आने वाले सोमवार से गरीब मजदूर तबके के व्यक्ति को राहत मिलने जा रही है। वह वापस अपने काम पर लौट सकेंगे।