यौन शोषण के आरोप में CM योगी ने CO को सेवा से किया बर्खास्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम योगी कई अफसरों पर गाज गिर चुकी है

Update: 2022-04-12 09:06 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम योगी कई अफसरों पर गाज गिर चुकी है। इसी क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने यौन शोषण के आरोप में निलम्बित चल रहे सीओ नवनीत कुमार नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पट्टी सर्किल में पद ग्रहण करने वाले नवनीत कुमार नायक के खिलाफ वर्ष 2019 के माह जुलाई में मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी की मध्यप्रदेश की निवासी एक महिला से उनकी दोस्ती थी, जिसके चलते वह शहर के एक होटल में रूकती थी, जहां डिप्टी एसपी भी जाते थे। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद महला ने तत्कालीन पुलिस कप्तान से सीओ नवनीत पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़ने करने की शिकायत की थी। इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने पर महिला ने बाद में शासन से सीओ के विरूद्ध शिकायत की थी, जिसके बाद सीओ का वहां से तबादला कर दिया गया था। मामले की जांच में सही आने पर शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान ही निलम्बित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सीओ को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News