महाकुंभ में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों से की मुलाकात
3:00 बजे सेक्टर 18 स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत मौनी अमावस्या के स्नान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुंभ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ मुलाकात की। तकरीबन 5 घंटे महाकुंभ में रहकर मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या के तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतवर्ष अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में भाग लिया।
तकरीबन 5 घंटे तक महाकुंभ में रहने वाले मुख्यमंत्री इसके बाद कल्याण सेवा आश्रम के शिविर में जाएंगे। अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ 2:00 बजे अरैल में एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तकरीबन 3:00 बजे सेक्टर 18 स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौनी अमावस्या के स्नान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।