CM ने मंच से ही तीन अधिकारियों को किया निलंबित

अपने संबोधन के दौरान शिकायतें मिलने पर तीन अधिकारियों को मंच से ही निलंबित कर दिया

Update: 2022-01-15 11:58 GMT

राजगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजगढ़ जिले के छायनगांव में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का मुआयना करने के बाद अपने संबोधन के दौरान शिकायतें मिलने पर तीन अधिकारियों को मंच से ही निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के छायनगांव में ओलावृष्टि से प्रभावितों फसलों को मुआयना किया और अपने संबोधन के दौरान शिकायतें मिलने पर मंच से ही प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एस के वर्मा, खाद्य निरीक्षक खिलचीपुर जसराम जाटव और फूड इंस्पेक्टर सुरेश गुर्जर को निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी से राज्य सरकार उन्हें बाहर निकालकर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के ग्राम काली पीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। वे फिर कह रहे हैं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया है, उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा नहीं जाएगा, सबको जेल भेजा जाएगा।


वार्ता

Tags:    

Similar News