बोले सीएम- सूबे में जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में जल्दी ही समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा।
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में जल्दी ही समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्री कृष्ण निवास आश्रम में आयोजित की गई विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के भीतर जल्दी ही समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा। इस कानून के संबंध में 90 फ़ीसदी काम अभी तक पूरा कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि अगले महीने की 30 जून को इस संबंध में गठित की गई समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून को लेकर शासन की ओर से गठित की गई विशेषज्ञ समिति की ओर से आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रमों में तमाम धर्मों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी बात रखी है। अपनी राय में मुस्लिम पक्ष के लोगों की ओर से कहा गया है कि पर्सनल लॉ कानून के तहत निकाह और तलाक के मसलों से छेड़छाड़ नहीं की की जाए तो मुस्लिमों को समान नागरिक संहिता कानून को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।