शर्त हारे कृषि मंत्री का इस्तीफा CM ने किया नामंजूर- आलाकमान ने.....

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली बुलाया गया है, जहां भाजपा नेतृत्व के साथ उनकी बैठक होगी।

Update: 2024-07-04 12:23 GMT

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री से किए गए वादे के मुताबिक सौंपी गई सात सीटों पर भाजपा को कामयाबी नहीं मिलने पर इस्तीफा देने वाले कृषि मंत्री का त्यागपत्र स्वीकार कर दिया है। इस बीच त्यागपत्र देने पर अडे कृषि मंत्री को हाई कमान ने अब राजधानी दिल्ली बुलाया है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री समेत अन्य सभी पदों से इस्तीफा देने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का त्यागपत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्वीकार कर दिया है।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा को लेकर मची खलबली के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने कृषि मंत्री के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है‌ इस्तीफे को लेकर अपनी जिद पर अड़े कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अब भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान द्वारा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली बुलाया गया है, जहां भाजपा नेतृत्व के साथ उनकी बैठक होगी।

उधर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया है कि तकरीबन 20 दिनों पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया था, हालांकि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने त्यागपत्र का ऐलान आज लोकसभा चुनाव के नतीजे के ठीक 1 महीने बाद किया है।

Tags:    

Similar News