सीएम ने बदली रणनीति-टीम 11 में बदलाव-अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है

Update: 2021-04-30 09:27 GMT

लखनऊ। प्रदेश में तेजी के साथ आगे बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सीएम ने कोरोना नियंत्रण के लिए गठित की गई टीम-11 में बदलाव करते हुए अब अपनी टीम में 11 की जगह 9 सदस्यीय टीम बनाते हुए उसे टीम-9 नाम दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की गई नई टीम-9 को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदेश के आम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अधिकारी संवेदनशीलता के साथ तत्परता दिखाते हुए लोगों तक मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने आम लोगों तक हर तरह की सहायता पहुंचाने के निर्देश टीम-9 को दिए हैं। गठित की गई टीम-9 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भी अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित या अन्य इलाज के लिए आम लोगों को तत्काल भर्ती कराने, उनको जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने, अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने और कोरोना के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक आवश्यकता आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। टीम-9 के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां देते हुए जवाबदेह बनाया गया है। उधर प्रदेश वासियों के लिए शुक्रवार का दिन एक खुशखबरी भी लेकर आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया है कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।



Tags:    

Similar News