माता-पिता की डांट के भय से बालक ने आत्महत्या की

कथित तौर पर माता पिता की डांट के भय से 12 वर्षीय बालक ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-12-24 14:41 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के चंदनपुरी गांव में कथित तौर पर माता पिता की डांट के भय से 12 वर्षीय बालक ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

कसरावद पुलिस थाने के नगर निरीक्षक वरुण तिवारी ने बताया कि कृषक जगन के 12 वर्षीय पुत्र विजय ने कल रात्रि कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि कल विजय के अभिभावक खेत में काम करने गए थे और वह अपने दोस्तों के साथ घर में खेल रहा था। इस दौरान बच्चों की आपस में लड़ाई हुई और विजय को लगा उसके माता-पिता घर आकर उससे डांट फटकार करेंगे। विजय ने इसी घबराहट में घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।

उन्होंने बताया कि आज शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।


वार्ता

Tags:    

Similar News