बोले चिदंबरम- जिद छोड़कर मणिपुर जाए पीएम और हटाए मुख्यमंत्री को
मुख्यमंत्री को हटाकर प्रधानमंत्री को समस्या के समाधान के लिए मणिपुर जाना चाहिए।
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को हटाकर प्रधानमंत्री को समस्या के समाधान के लिए मणिपुर जाना चाहिए।
देश की प्रगतिशील गठबंधन सरकार के वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने मंगलवार को मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर कहा है कि मणिपुर की समस्या से निजात पाने के लिए वहां पर 5000 जवानों को भेजना हल नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तुरंत हटाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिद छोड़कर मणिपुर पहुंचकर समस्या के समाधान की पहल करनी चाहिए।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक कौशल दिखाने के लिए अपनी जिद छोड़कर मणिपुर जाए और वहां के लोगों से विनम्रता के साथ बात करें और उनकी शिकायत तो एवं आकांक्षाओं को समझे।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा है कि कुकी मैतेई और नगा एक राज्य में रह सकते हैं बस शर्तें उन्हें क्षेत्रीय स्वायत्तता प्रदान कर दी जाए।