गरीब कल्याण योजनाओं से देश और प्रदेश की स्थिति में बदलाव - शर्मा

इसके पहले शर्मा ने पड़ोसी सिवनी जिले में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

Update: 2022-11-06 05:57 GMT

बालाघाट, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण और हित में चलायी जा रहीं योजनाओं से काफी सकारात्मक बदलाव आया है।

शर्मा ने शनिवार रात्रि में यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार गरीबों के हित में लगातार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। इन वजहों से गरीबों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। शर्मा ने राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताआ से अनुरोध किया कि वे पार्टी को 51 प्रतिशत वोट दिलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य काे हमें हासिल करना ही होगा। यह लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर भी रखा गया है। इसके पहले शर्मा ने पड़ोसी सिवनी जिले में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News