केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, राष्ट्रपति ने जताया शोक

"मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।"

Update: 2020-09-24 02:56 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, "केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद  सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद क्षति है।"

उन्होंने लिखा, "मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।" 

आपकी जानकारी के लिए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है। 65 वर्षीय सुरेश अंगड़ी पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

सुरेश अंगड़ी ने 11 सितंबर को ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी थी।

Tags:    

Similar News