राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये

महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।जिन्हें प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण की दिशा में असाधारण योगदान और विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है।

Update: 2020-03-09 02:48 GMT
The President, Ram Nath Kovind with the recipients of the Nari Shakti Puruskar for the year 2019, on the occasion of the International Women’s Day, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi . The Union Minister for Women & Child Development and Textiles, . Smriti Irani, the Minister of State for Women and Child Development, Debasree Chaudhuri and other dignitaries are also seen.

नई दिल्ली राष्ट्रपति  राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में आयोजित एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये। 




महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं, जिन्हें प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण की दिशा में असाधारण योगदान और विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है। इसके साथ-साथ यह उन महिला शक्ति को सम्मान और पहचान देने का भी प्रतीक है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशिष्ट भूमिका निभाई है।



Full View


पुरस्कार समारोह से पूर्व, आरबीसीसी में दर्शकों के लिए 'स्वच्छ भारत- भारत की स्वच्छता कहानी' पर एक विशेष प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया। यह लघु फिल्म स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण भारत में हुए व्यापक व्यवहार परिवर्तन और 55 करोड़ से अधिक लोगों को खुले में शौच की पुरानी प्रथा से दूर करने में महिलाओं की अहम भूमिका को दिखाती है।

पुरस्कार विजेताओं की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tags:    

Similar News